Samajwadi Party MP Azam Khan directed to apologise in the Lok Sabha for his sexist remarks. In a meeting of floor leaders of all parties chaired by the Lok Sabha Speaker Om Birla, it was decided that Azam Khan should apologise or face action.
समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा जाएगा। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ सभी पार्टियों के फ्लोर लीडरों की बैठक में ये फैसला लिया गया। जिसमें ये तय हुआ कि आजम खान से स्पीकर सदन में माफी मांगने के लिए कहेंगे। अगर वो माफी नहीं मांगते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी